माँ दुर्गा के नवरात्र

आज अत्यंत पवित्र दिन है, जहां एक ओर हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ हुआ है, वहीं दूसरी ओर माँ दुर्गा के नवरात्र भी शुरू हो गए हैं।

इस पावन अवसर पर आपको मैं दर्शन करवाने ले कर चल रहा हूँ माँ दुर्गा की 51 शक्ति पीठों में से एक “तुलजा भवानी” माता के जो महाराष्ट्र के उस्मानाबाद ज़िले में स्तिथ है। ये पवित्र स्थान शोलापुर से मात्र 45 किलोमीटर की दूरी पर है।

इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था। यहाँ माँ भवानी जिन्हें हम दुर्गा या पार्वती भी कह सकते हैं, स्वयं विराजी हुई हैं, और भक्तों को निरंतर शुभ आशीष दे रहीं हैं। माँ भवानी को मराठाओं के भोंसले शाही परिवार और छत्रपति शिवाजी महाराज का परिवार अत्यंत निष्ठा से पूजते हैं। ऐसा माना जाता है की छत्रपति शिवाजी महाराज को माँ तुलजा भवानी ने तलवार भेंट की थी जिसके कारण शिवाजी महाराज हमेशा युद्ध में अजय रहे। मराठाओं के हर युद्ध में जय भवानी के जयघोष से तो आप परिचित होंगे ही।

मंदिर के तीन मुख्य प्रवेश द्वार हैं, जिनमें से एक शिवाजी महाराज की माता जी (जिजाऊ माता) जी के नाम से है। मंदिर की वास्तु कला देखने वाली है। माँ भवानी की मुख्य प्रतिमा स्वयंभू है। आपको भी कभी मौका मिले तो यहां नमन करने अवश्य जाएँ। जय माता दी।

Leave a Reply