नायब सूबेदार संजय कुमार जी का जन्मदिन

आज 13 जम्मू कश्मीर राइफल्स के नायब सूबेदार संजय कुमार जी का जन्मदिन है, कारगिल युद्ध में अपनी वीरता की वजह से उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

कारगिल युद्ध के दौरान संजय कुमार जी को मश्कोह घाटी में पॉइंट 4875 के फ्लैट टॉप क्षेत्र से पाकिस्तानियों को खदेड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

4 जुलाई 1999 को ही उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक शौर्य गाथा को स्वर्णिम अक्षरों में अपने रक्त से लिखा जो इतिहास में अमर हो गया।

संजय कुमार जी ने छाती और बाजू पर दो गोलियां खाने के बावजूद दुश्मन पर हमला नही रोका, पहले एक संगर और फिर दूसरे पर हमला कर, बिल्कुल आमने सामने की लड़ाई में दुश्मन के तीन सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।

दुश्मन अपनी यूनिवर्सल मशीन गन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ और इस मशीन गन से ही संजय कुमार जी ने दुश्मन पर गोलियों की बौछार कर एरिया फ्लैट टॉप पर तिरंगा फहराने में बड़ा योगदान दिया। इस अभूतपूर्व वीरता और शौर्य के प्रदर्शन के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। हर वर्ष 26 जनवरी की परेड में बड़ी शान के साथ वो राष्ट्रपति को सलामी देते हैं। ईश्वर भारत माता के इस शूरवीर जवान को लंबी आयु व स्वस्थ जीवन प्रदान करें।

जय हिन्द।

फ़ोटो में बाएं से दाएं
नायाब सूबेदार संजय कुमार
सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव
ऋषि राज
कैप्टेन बाना सिंह

Leave a Reply