आज, एक फ़रवरी है और आज नर्मदा जयंती है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मध्य भारत में माँ नर्मदा की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है। हमारे समस्त ग्रंथों और पुराणों में नर्मदा का उल्लेख मिलता है।
मध्य भारत में माँ नर्मदा को गंगा का दर्जा प्राप्त है। इसका अवतरण मानव जाति के लिए किसी वरदान से कम नही है। नर्मदा में प्राकृतिक रूप से निर्मित मिलते हैं, इसीलिए नर्मदा को शिव का साक्षात रूप माना जाता है।
नर्मदा नदी का उदगम अमरकंटक नाम स्थान पर है जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बार्डर पर पड़ता है। यहाँ जाने का सौभाग्य मुझे 2004 में प्राप्त हुआ। माँ नर्मदा भरूच के पास भाड़भूत नामक स्थान पर अरब सागर में मिलती है. सौभाग्यवश, मुझे दोनों ही स्थानों, यानि की अमरकंटक और भरूच जाने का मौका मिल चुका है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश और गुजरात के कई सारे स्थलों पर माँ नर्मदा को नमन करने का अवसर मिल चुका है। पर माँ नर्मदा का जो रूप जबलपुर के पास भेड़ा घाट में दिखाई पड़ता है वो अद्भुत है।
ऋषि भृगु की तपस्थली कहलाने वाला भेडा घाट नर्मदा नदी के अलौकिक सौन्दर्य के लिए विख्यात है. कुछ समय पहले यहाँ रोप वे लगाया गया है जिससे यहाँ का रूप निहारने का आनंद ही आ जाता है.
इसके अलावा मार्बल के सफ़ेद पहाड़ों के बीच नौकायान करना एक अविस्मरणीय पल हो सकता है, विशेषकर, चांदनी रात में। चांदनी रात में यहाँ की प्राकृतिक छठा एकदम निराली हो जाती है जो देखने लायक होती है. कुछ जगह तो दो पहाड़ों के बीच की दूरी इतनी कम हो जाती के बन्दर इधर से उधर उछल कर नदी को पार कर लेते हैं. भेडाघाट निजी तौर पर पसंदीदा जगह है.
1312 किलोमीटर की लम्बाई होने की वजह से नर्मदा -गंगा और गोदावरी के बाद भारत की तीसरी सबसे लम्बी है. नर्मदा की गणना भारत की सात सबसे पवित्र नदियों में की जाती है. अन्य छ: हैं गंगा, यमुना, सरस्वती, सिन्धु, कावेरी एवं गोदावरी. यकीन मानिये आपको यह जगह अवश्य ही पसंद आएगी, तो कब जा रहे हैं जबलपुर।।
पुण्या कनखले गंगा, कुरूक्षेत्रे सरस्वती।।
ग्रामे वा यदि वारणये, पुण्या सर्वत्र नर्मदा।।
Today, there is a February and today is narmada jayanti. On the occasion of the shukla paksha of the month of magh, the birth anniversary of mother narmada is celebrated with great joy. The Narmada mentions in all our texts and puranas.
Mother Narmada is the status of ganga in central India. The Revelation is not less than a boon for mankind. In Narmada, the natural form is found, that is why narmada is considered as the sakshat form of Shiva.
The Narmada River is located in amarkantak, which falls on the border of Madhya Pradesh and chhattisgarh. Good luck to go here I got in 2004 Mother Narmada meets the Arabian sea at the place called bhāṛabhūta near bharuch. Good luck, I have got the chance to go both places, aka amarkantak and bharuch.
Also, there is an opportunity to bow down to mother narmada on many places in Madhya Pradesh and Gujarat. But the form of mother narmada which is seen in bheda ghat near jabalpur is amazing.
The sheep ghat which is called the rishi of rishi bhrigu is famous for the supernatural beauty of the Narmada River. A while ago, a rope is planted here, so that it is the pleasure of having a look at it.
Also, ukayan between white mountains of marble can be an unforgettable moment, especially in the moonlight night. The Natural sixth of the moon here in the moonlight is absolutely unique that is worth watching. In some places the distance between the two mountains is so low that the monkeys jump from here and cross the river. The Bhedaghat is privately favorite place.
It is the third longest of India after narmada-Ganga and godavari due to the length of 1312 km. The Narmada is calculated in the seven most sacred rivers of India. The other six are ganga, Yamuna, Saraswati, Sindhu, kaveri and godavari. Believe me, you will definitely like this place, when are you going to jabalpur. .
Puṇyā Kanakhalē Ganga, Kurūkṣētrē Saraswati. .
ग्रामे वा यदि वारणये, पुण्या सर्वत्र नर्मदा।।